Our Benefit

बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम रक्षा दल महासंघ

पंचायत को लाभ

ग्राम पंचायत के भीतर लोक विधि एवं वयवस्था बनाये रखने में |

युवकों को लाभ

प्रक्षित युवाओं को जल्द से जल्द नौकरी मिलने की संभवना |

समाज को लाभ

समाज के सभी वर्गो को जागृत करने और आत्म विश्वाश की भवना उत्पन करने |

सरकार को लाभ

सरकार की ओर से समय -समय पर सौंपे गए कार्यो को संपादित करने के लिए ताकि सरकार को कम खर्च में ज्यादा से ज्यादा लाभ और सफलता प्राप्त हो |

About

बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम रक्षा दल महासंघ

बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम रक्षा दल महासंघ की स्थापना सन 2012 में किया गया है। ग्रामीण युवकों को संगठित कर उनकी शक्ति का रचनात्मक कार्यो में उपयोग करने हेतु जैसे अगलगी ,महामारी, बांधो का टूटना आपाती घटनाओं का सामना करने के लिए|

पंचायत के युवकों में कर्तव्य -निष्ठा, सत्यनिष्ठा, आत्मविश्वास, ईमानदारी, बुद्धिमता, आदि नैतिक गुणों का विकास करने के लिए | युवकों में राष्ट्रीयता की भावना विकसित करने के लिए |

हमारा संस्थान 2012 से सफलता पूर्वक अपना कर्तव्य निभाता चला आ रहा है |

Official Website Of

बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम रक्षा दल महासंघ

जो युवक युवती 18 से 30 वर्ष के है और शारीरिक रूप से योग्य है वो सभी संपर्क कर सकते है , अगर वो अनिवार्य सैनिक शिक्षा प्राप्त करने को इच्छुक है तो

Quick contact

Our Team Members

हमारे माननीय सदस्यों से मिलें

Shape Shape Shape Shape
9+

सेवा

4

सदस्य

38

जिला

170

प्रक्षित युवा

Other Team Members

Upcoming Events

हमारे हाल के कार्यक्रम

बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम रक्षा दल महासंघ के कार्यक्रम की सुची |

Event

गया जिला के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों

हमनें गया जिला में एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए हमारे देश के युवक और युवतियों स्वंम सेवक बनाने के लिए प्रेरणा दी।

मुंगेर जिला के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों

हमनें मुंगेर जिला में एक कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए हमारे देश के युवक और युवतियों को बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम रक्षा दल महासंघ से जुड़ कर स्वंम सेवक बनाने के लिए और साथ ही सदस्य बनकर कार्य करने की प्रेरणा दी ।


भभुआ जिला के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों

एक आवश्यक सूचना बिहार ग्राम रक्षा दल भभुआ जिला में आज दिनांक 25 चार 2023 को ग्राम रक्षा दल की धरना प्रदर्शन की गई जिसमें पुरे बिहार भभुआ जिला के जितने भी ग्राम रक्षा दल के जवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 11 स्रीयों की मांग की बात हुई हम लोग अपना मांग पत्र डीएम साहब को सौंपते हुए आए सभी ग्राम रक्षा दल भभुआ जिला में

गर्दनीबाग रैली

हमनें गर्दनीबाग में एक रैली को सम्बोधित करते हुए हमारे देश के युवक और युवतियों को बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम रक्षा दल महासंघ से जुड़ कर स्वंम सेवक बनाने के लिए प्रेरणा दी और सदस्य बनकर कार्य करने की प्रेरणा दी ।