Our Benefit
ग्राम पंचायत के भीतर लोक विधि एवं वयवस्था बनाये रखने में |
प्रक्षित युवाओं को जल्द से जल्द नौकरी मिलने की संभवना |
समाज के सभी वर्गो को जागृत करने और आत्म विश्वाश की भवना उत्पन करने |
सरकार की ओर से समय -समय पर सौंपे गए कार्यो को संपादित करने के लिए ताकि सरकार को कम खर्च में ज्यादा से ज्यादा लाभ और सफलता प्राप्त हो |
About
बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम रक्षा दल महासंघ की स्थापना सन 2012 में किया गया है। ग्रामीण युवकों को संगठित कर उनकी शक्ति का रचनात्मक कार्यो में उपयोग करने हेतु जैसे अगलगी ,महामारी, बांधो का टूटना आपाती घटनाओं का सामना करने के लिए|
पंचायत के युवकों में कर्तव्य -निष्ठा, सत्यनिष्ठा, आत्मविश्वास, ईमानदारी, बुद्धिमता, आदि नैतिक गुणों का विकास करने के लिए | युवकों में राष्ट्रीयता की भावना विकसित करने के लिए |
Official Website Of
जो युवक युवती 18 से 30 वर्ष के है और शारीरिक रूप से योग्य है वो सभी संपर्क कर सकते है , अगर वो अनिवार्य सैनिक शिक्षा प्राप्त करने को इच्छुक है तो
Our Team Members
Other Team Members
Upcoming Events
बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम रक्षा दल महासंघ के कार्यक्रम की सुची |
हमनें गया जिला में एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए हमारे देश के युवक और युवतियों स्वंम सेवक बनाने के लिए प्रेरणा दी।
हमनें गर्दनीबाग में एक रैली को सम्बोधित करते हुए हमारे देश के युवक और युवतियों को बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम रक्षा दल महासंघ से जुड़ कर स्वंम सेवक बनाने के लिए प्रेरणा दी और सदस्य बनकर कार्य करने की प्रेरणा दी ।
Our Gallery