बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम रक्षा दल महासंघ
बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम रक्षा दल महासंघ की स्थापना सन 2012 में किया गया है।सामान्य पहरा तथा निगरानी एवं आकस्मिक घटनाओं यथा अगलगी, बाढ़, बाँध में दरार, पुल का टूटना, महामारी का फैलना तथा चोरी या डकैती आदि का सामना करने,सरकार द्वारा समय-समय पर सौपे गए कार्यो को सम्पादित करने तथा सर्वजनिक शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए विहित रीति से नियुक्त एक दलपति के अधीन प्रत्येक ग्राम पंचायत के अंतर्गत एक ग्राम रक्ष दल गठित किया जा सकेगा और ग्राम के 18 से 30 वर्ष के बीच के शारीरिक रूप से सभी योग्य व्यक्ति वक्त दल के सदस्य होंगे |ग्राम रक्षा दल का गठन, कर्तव्य एवं उपयोग के लिए सरकार नियम बनाएगी |